झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन आज भारतीय जनता पार्टी ने रोजगार के मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरने का काम किया। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले भाजपा विधायकों ने हाथों में तख्तियां लेकर रोजगार के मुद्दे पर सरकार से जवाब मांगा। भाजपा विधायक जानना चाह रहे थे कि 5 लाख रोजगार देने वाले सरकार के वादे कहां गए।
नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बावरी ने कहा कि राज्य में आज ऐसी स्थिति बन गई है कि सरकारी विभाग के कर्मचारी हड़ताल पर हैं।