मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 29, 2024 5:07 अपराह्न

printer

झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन की शुरूआत हंगामे के साथ हुई

झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन की शुरूआत हंगामे के साथ हुई। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने सदन के बाहर प्रदर्शन किया। वहीं हंगामे के बीच 4 हजार 833 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट राज्य के वित्त मंत्री डा. रामेश्वर उरावं ने पेश किया। अनुपूरक बजट पेश होते ही विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो ने सदन की कार्यवाही कल 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
इससे पहले भाजपा के विधायक संताल परगना में डेमोग्राफी बदलने का आरोप लगाते हुए सदन के भीतर जमकर नारेबाजी की। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक बाबूलाल मरांडी ने कहा पूरे राज्य में डेमोग्राफी बदली है और संताल परगना इससे ज्यादा प्रभावित है।
इधर, झामुमो विधायकों ने भी सदन के बाहर भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस मौके पर मंत्री दीपक बिरुआ ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि संथाल परगना को सिर्फ चुनाव को प्रभावित करने के लिए आधार बनाया जा रहा है।