मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 18, 2025 4:10 अपराह्न

printer

झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में विपक्ष ने घोड़थम्बा हिंसा को लेकर जमकर हंगामा किया

होली के अवकाश के बाद झारखंड विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही आज शुरु होते ही होली के दौरान गिरिडीह जिले के घोड़थम्बा में हुई हिंसा को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। इस कारण प्रश्नकाल बाधित हुआ। नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने विधानसभा अध्यक्ष से प्रश्नकाल को स्थगित कर घोड़थम्बा हिंसा मामले पर चर्चा कराने की मांग की।

इस पर मंत्री सुदीव्य कुमार ने कहा कि घटना के बाद प्रशासन निष्पक्ष तरीके से पूरे मामले की जांच कर रही है। उन्होंने भाजपा पर साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने का आरोप लगाया।

हंगामा कर रहे सदस्यों को विधानसभा अध्यक्ष ने समझाने का प्रयास किया लेकिन जब वे नहीं माने तो सदन की कार्यवाही दिन के 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी। सदन की कार्यवाही दोबारा शुरु होने पर प्रश्नकाल सुचारु रुप से संचालित हो रहा है।