झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का आज नौंवा दिन है। पहली पाली में आज प्रश्नकाल होगा जबकि दूसरी पाली में अनुदान मांगों और कटौती प्रस्ताव पर चर्चा होगी। इस बीच भाजपा की ओर से बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष चुने जाने पर विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो ने प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अब सदन के संचालन में सुविधा होगी।
इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने श्री मरांडी को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि श्री मरांडी का नेता प्रतिपक्ष बनना पूरे सदन के लिए गर्व की बात है।