जुलाई 25, 2024 10:20 अपराह्न

printer

झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र कल से होगा शुरू

झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र कल से शुरू होने जा रहा है। इस सिलसिले में विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक आहूत की गई। बैठक के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बैठक के दौरान औपबंधिक कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। बैठक में अन्य दलों के नेताओं के अलावा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल हुए।
बाद में पत्रकारों से बातचीत में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि मानसून सत्र को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि जो सवाल सरकार के समक्ष आएगी उनका जवाब दिया जाएगा।