राज्य सरकार ने सरकारी कर्मियों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना को मंजूरी प्रदान कर दी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में इस प्रस्ताव को स्वीकृति दी गयी। कैबिनेट की बैठक की जानकारी देते हुए प्रधान सचिव वंदना डाडेल ने बताया कि इस योजना के दायरे में राज्य विधानसभा के वर्तमान सदस्य और राज्य के सभी सेवाओं के कर्मी आयेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य मंत्रिपरिषद ने राज्य के 500 और मिडिल स्कूलों में कंम्प्यूटर की पढ़ाई शुरु करने का भी निर्णय लिया है।