राज्य में नई सरकार गठन को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। मंत्रिमंडल का खाका तय करने को लेकर विचार-विमर्श का दौर जारी है। मंत्रियों के नाम तय करने के लिए इंडी गठबंधन के घटक दलों के प्रभारी अपने-अपने हाईकमान के साथ राय-मशवरा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली दौरे पर हैं जहां कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत इंडिया ब्लॉक के कई शीर्ष नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे। सूत्रों के अुनसार इस दौरान इंडी गठबंधन की सरकार के भावी स्वरूप को लेकर भी मंथन करेंगे।
Site Admin | नवम्बर 26, 2024 5:41 अपराह्न
झारखंड: राज्य में नई सरकार गठन को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी
