मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 16, 2024 1:43 अपराह्न

printer

झारखंड: राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को धनशोधन रोकथाम कानून की अदालत में किया गया पेश, ईडी ने अदालत से मांगी 14 दिन की रिमांड

झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को आज धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) की अदालत में पेश किया गया। इससे पहले कल उन्‍हें प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। अदालत ने आलमगीर आलम को छह दिन की रिमांड पर भेज दिया है जो कल से शुरू होगी।

इस बीच, प्रवर्तन निदेशालय ने अदालत से अनुरोध किया है कि 14 दिन की रिमांड दी जाए ताकि टेंडर कमीशन घोटाले की और जांच की जा सके। प्रवर्तन निदेशालय ने 35 करोड रूपये की नकदी बरामद करने के बाद आलमगीर आलम को टेंडर कमीशन घोटाले में कल गिरफ्तार किया।

इससे पहले निदेशालय ने इस महीने रांची में अनेक ठिकानों पर छापे मारे जिनके दौरान आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के घरेलू नौकर जहांगीर आलम से 35 करोड़ रूपये से अधिक की नकदी बरामद की गई। प्रवर्तन निेदेशालय संजीव लाल और जहांगीर आलम की रिमांड पहले ही ले चुका हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला