मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा चयनित नगर सेवा संवर्ग के अभ्यर्थियों को आज नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। कार्यक्रम प्रोजेक्ट भवन में होगा। नगर सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के तहत गार्डेन अधीक्षक, वेटनरी ऑफिसर, सेनेटरी एंड फूड इंस्पेक्टर, सेनेटरी सुपरवाइजर, राजस्व निरीक्षक और विधि सहायक पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिये जायेंगे। मुख्यमंत्री राज्य में शैक्षणिक सुविधाएं बढ़ाने के लिए उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से तैयार छह पोर्टल भी लॉन्च करेंगे।