झारखंड राज्य आवास बोर्ड ने रांची के धुर्वा में तीन हजार तीन सौ करोड़ रुपये की लागत से पांच हजार पांच सौ फ्लैटों का निर्माण कराने का फैसला किया है। इसके अलावा बरियातू में आवासीय सह व्यावसायिक काम्प्लेक्स भी बनाया जायेगा। यह निर्णय बोर्ड की 76वीं बैठक में लिया गया।
बोर्ड के अध्यक्ष संजय लाल पासवान ने बैठक में लिये गये निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि ई-लॉटरी के माध्यम से लोगों को ये फ्लैट उपलब्ध कराये जायेंगे।