मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 16, 2024 10:26 पूर्वाह्न

printer

झारखंड:   राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने बोकारो जिले में बिरसा मुण्डा हरित बागवानी के लगे आम के बगीचे का अवलोकन किया

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने बोकारो जिले में मनरेगा योजना अन्तर्गत बिरसा मुण्डा हरित बागवानी के तहत 56 एकड़ में लगे आम के बगीचे का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा एक पेड़ माँ के नाम का संदेश दिया गया है। सभी लोग अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और उसकी देखरेख करें। उन्होंने कहा कि सरोवर को और सुंदर बनाया जा सकता है। केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा आपके विकास के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित हैं, उन्होंने लोगों से इन योजनाओं का लाभ उठाने को कहा। वहीं उन्होंने जामताड़ा में एक सभा को संबोधित करते हुए लोगों से अपनी समस्याओं को साझा करने को कहा।