मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 16, 2025 8:49 पूर्वाह्न

printer

झारखंड: रांची सहित आठ जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान कुछ स्‍थानों पर तेज बारिश का येलो अलर्ट

 
 
झारखंड में रांची सहित आठ जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान कुछ स्‍थानों पर तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने हजारीबाग, गिरिडीह, कोडरमा और पलामू सहित छह जिलों में मूसलाधार बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। रांची मौसम विज्ञान केन्‍द्र के उप निदेशक और वरिष्‍ठ वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि चक्रवाती संचार के कारण बारिश की स्थिति बन रही है।
 
श्री आनंद ने कहा कि दक्षिण पूर्वी गांगेय पश्चिम बंगाल और बांग्‍लादेश से सटे हिस्‍सों पर बना कम दबाव का क्षेत्र गहन दबाव में परिवर्तित हो गया है। इसके अगले चौबीस घंटों के दौरान पश्चिम-उत्‍तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। इस कारण अगले चौबीस घंटों के दौरान राज्‍य के कुछ स्‍थानों पर तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हो सकती है।
 
झारखंड में पहली जून के बाद पहले ही सामान्‍य से 61 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज हो चुकी है। राज्‍य में तीन सौ 16 दशमलव सात मिलीमीटर सामान्‍य बारिश की तुलना में पांच सौ दस मिलीमीटर बारिश हुई है।