दिसम्बर 10, 2024 3:02 अपराह्न

printer

झारखंड/रांची/विधानसभा सत्र-स्पीकर चुनाव

छठी झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन आज रबींद्र नाथ महतो स्पीकर चुने गये। इस अवसर पर सभी विधायकों ने उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने राज्य सरकार को जनकल्याण के लिए नीतियां बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सत्ता पक्ष और विपक्ष को राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने क आह्वान किया।

इस मौके पर विधायकों ने भी अपने-अपने विधनसभा क्षेत्र की समस्याओं को सदन के पटल पर रखा। डुमरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक जयराम महतो ने स्पीकर से राज्य की समस्याओं को जानने और उसके समाधान के लिए पक्ष और विपक्ष के विधायकों को समान अवसर देने की मांग की।