झारखंड में 78 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षाेल्लास से मनाया जा रहा है। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने उपराजधानी दुमका में तिरंगा फहराया। अपने संबोधन में राज्यपाल ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि आज का दिन देशवासियों के लिए बहुत ही गर्व का दिन है। अपने संबोधन में राज्यपाल ने तीन नए कानून को एतिहासिक कदम बताया । उन्होंने कहा कि “झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना” राज्य सरकार की किसान कल्याणकारी योजना है। इस वर्ष इस योजना की सीमा को 50 हजार से बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दिया गया है।
Site Admin | अगस्त 15, 2024 6:31 अपराह्न
झारखंड में 78 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षाेल्लास से मनाया जा रहा है
