झारखंड में 13 मई को होने वाले पहले चरण के लोकसभा चुनाव को लेकर सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू लोकसभा सीट के लिए अब तक कुल 40 उम्मीदवारों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने मीडिया को बताया कि सिंहभूम में छह, खूंटी के लिए पांच, लोहरदगा के लिए तीन और पलामू लोकसभा सीट के लिए चार प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है। उन्होंने बताया कि कुल 19 प्रत्याशियों ने अपनी नामजदगी का पर्चा दाखिल किया है। पलामू संसदीय सीट से कल इंडी गठबंधन की ओर से राजद उम्मीदवार ममता भुइयां ने भी नामांकन का पर्चा भरा। इस मौके पर राज्य के श्रम मंत्री और राजद के वरिष्ठ नेता सत्यानंद भोक्ता, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव समेत गठबंधन के कई अन्य नेता मौजूद थे।
उधर, लोहरदगा संसदीय सीट से एनडीए की ओर से भाजपा उम्मीदवार समीर उरांव ने भी कल अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके नामांकन कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी समेत पार्टी के कई नेता शामिल हुए।