रामगढ़ में मतदाताओं के बीच निर्वाचन प्रक्रिया, ईवीएम और वीवीपैट जागरूकता को लेकर उपायुक्त चंदन कुमार ने ईवीएम डेमोंसट्रेशन सेंटर का शुभारंभ किया और चार मोबाइल डेमोंसट्रेशन वाहनों को भी रवाना किया।
इधर खूँटी और तोरपा विधानसभा क्षेत्र में इवीएम मोबाइल प्रदर्शन वैन के माध्यम से लोगों को मतदान प्रक्रिया को लेकर जागरूक किया जायेगा।
वहीं गिरिडीह में जिले के सभी अनुमंडलों में ईवीएम और वीवीपेट को आम आदमी की जानकारी के लिए प्रर्दशित किया जा रहा है। जिले के उपायुक्त नमन प्रेयस लकडा ने सभी मतदाताओं को अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने की अपील की है।