झारखंड में हावड़ा-मुंबई रेल दुर्घटना के बाद राहत और बचाव कार्य पूरा हो गया है। चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत बड़ाबाम्बो और खरसावा रेलवे स्टेशन के बीच आज सुबह हावड़ा-मुंबई मेल की 18 बोगियों के पटरी से उतरने से दो यात्रियों की मृत्यु हो गई और 24 यात्री घायल हो गए। ट्रेन के बी-4 कोच से दो यात्रियों के शव बरामद किये गये। घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। फंसे हुए यात्रियों को विशेष ट्रेन से उनके गंतव्य तक भेजा गया है।
रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को पांच लाख और मामूली रूप से घायल यात्रियों को एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। रेल दुर्घटना के बाद दक्षिण पूर्व रेलवे के टाटानगर-चक्रधरपुर रेलखंड पर रेल यातायात बाधित हो गया है। लंबी दूरी की 11 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, छह को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है और 17 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। शीर्ष अधिकारी यातायात बहाली कार्य की निगरानी कर रहे हैं।
रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं – टाटानगर के लिए – 06572290324, चक्रधरपुर के लिए 06587 238072, राउरकेला के लिए 06612501072 और 06612500244, रांची के लिए 0651278711 और हावड़ा के लिए लिए हेल्पलाइन नम्बर हैं 9433357920, 03326382217