झारखंड में स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के लिए व्यापक प्रबंध किये गये हैं। तीन लोकसभा क्षेत्रों गोड्डा, दुमका और राजमहल में मतदान कल सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा। 53 लाख 24 हजार से अधिक मतदाता 52 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रवि कुमार ने आकाशवाणी को बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए प्रत्येक बूथ पर पर्याप्त उपाय किये गये हैं।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाताओं से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है।. शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए संबंधित क्षेत्रों में पचास हजार से अधिक जवानों को तैनात किया गया है।