झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखें घोषित होने के बाद राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। राज्य में अगले महीने की 13 और 20 तारीख को दो चरणों में चुनाव होगा। मतगणना 23 नवंबर को होगी।
एनडीए और इंडी गठबंधन के घटक दलों के बीच सीटों का बंटवारा और उम्मीदवारों के नाम लगभग तय कर लिए गए हैं। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की नयी दिल्ली में हुई बैठक में पार्टी ने सीटों के बंटवारे और उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं जिसकी पहली सूची आज जारी होने की संभावना है।
इधर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा है कि इंडी गठबंधन के घटक दलों के साथ सीट शेयरिंग के मामले पर लगभग सहमति बन गयी है। कुछ सीटों पर मंथन किया जा रहा है। वहीं झामुमो ने सहयोगी दलों से सीट बंटवारे और उम्मीवारों के चयन के लिए पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन और कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को अधिकृत किया है।