मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 6, 2024 12:04 अपराह्न

printer

झारखंड में विधानसभा चुनाव प्रचार जोरों पर

झारखंड में विधानसभा चुनाव प्रचार जोरों पर है। एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों के नेता अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच इंडिया गठबंधन ने अपना सात सूत्री चुनाव घोषणा पत्र जारी किया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन, राष्ट्रीय जनता दल के नेता जयप्रकाश नारायण यादव और सीपीआई-एमएल के नेता शुभेंदु सेन की उपस्थिति में घोषणा पत्र जारी किया। इस मौके पर श्री खरगे ने कहा कि साझा घोषणा पत्र में सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है। मौके पर मौजूद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घोषणा पत्र को गठबंधन की प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर घोषणा पत्र से अलग भी कई काम किये जायेंगे।