भाजपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रवीन्द्र राय ने इंडिया गठबंधन के साझा घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा बताया है। श्री राय ने कहा कि हेमंत सरकार को पहले पिछले चुनाव में किये गये वादे पूरे करने चाहिए।
इस बीच कांग्रेस के चुनाव प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा है कि इंडिया गठबंधन जो कहता है उसे पूरा करता है। उन्होंने कहा कि झारखंड में सरकार बनते ही एक-एक कर सभी वादे पूरे किये जायेंगे।