मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 7, 2025 11:54 पूर्वाह्न

printer

झारखंड में लोगों को मिल रहा प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना का लाभ

आज जन औषधि दिवस है। लोगों को सस्ती कीमतों पर गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराने के उद्येश्य से नवंबर 2008 में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना आरंभ की गई थी। झारखंड में भी इस योजना का लाभ लोगों को मिल रहा है। राज्य में सैकड़ों भारतीय जन औषधि केंद्र संचालित हैं, जहां लोगों को सस्ती दर पर जेनरिक दवाइयां मिल रही हैं। बोकारो के लाभुकों ने इस जनकल्याणकारी योजना के क्रियान्वयन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है।

बोकारो सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डा. अरुण कुमार ने बताया कि जन औषधि केन्द्र की दवाइयों और ब्रांडेड दवाइंयों की गुणवत्ता में कोई अंतर नहीं है।