मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 18, 2024 5:31 अपराह्न

printer

झारखंड में लोकसभा चुनाव ड्यूटी में लगनेवाली गाड़ियों की जीपीएस से की जायेगी निगरानी

झारखंड में लोकसभा चुनाव ड्यूटी में लगनेवाली गाड़ियों की जीपीएस से निगरानी की जायेगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके लिए व्यापक प्रबंध किये हैं। चुनाव के दौरान बूथ से लेकर स्ट्रॉन्ग रूम तक ईवीएम और निर्वाचनकर्मियों के आवागमन पर नजर रखी जायेगी। राज्य में पहली बार जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम के जरिये निगरानी रखने की तैयारी में जुटे आयोग का मानना है कि इससे चुनाव में पारदर्शिता आयेगी। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि गाड़ी मालिक की आमतौर पर भुगतान को लेकर शिकायत रहती थी, जिसे दूर करने के लिए यह व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि जीपीएस सिस्टम से गाड़ियों की हर गतिविधि पर आयोग की नजर रहेगी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला