झारखंड में लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती के लिए 14 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी के. रवि कुमार ने आकाशवाणी समाचार को बताया कि राज्य के 14 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतगणना के 16 से 27 चरण होंगे। उन्होंने कहा कि शुरुआती रूझान सुबह साढ़े नौ बजे तक मिल जाने की आशा है। मतगणना पर सीसीटीवी कैमरों की नजर रहेगी। पूरी मतदान प्रक्रिया की निगरानी के लिए पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई है।
मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि वोटों की गिनती शाम चार बजे तक पूरी हो जाने की आशा है। उन्होंने कहा कि इस बार डाक मत पत्र अधिक हैं। मतगणना केंद्रों में और आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मतगणना कार्य त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था में संपन्न होगा।