झारखंड में आज लोकसभा की तीन सीटों पर चुनाव के लिए लगभग 61 दशमलव नौ-शून्य प्रतिशत मतदान हुआ। चतरा में 60 दशमलव दो-छह प्रतिशत, कोडरमा में 61 दशमलव छह-शून्य और हजारीबाग में 63 दशमलव छह-छह प्रतिशत वोट डाले गए। इसके साथ ही 54 उम्मीदवारों का भाग्य इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में बंद हो गया।
मतदान के बाद संवाददाता सम्मेलन में अपर मुख्य चुनाव अधिकारी डॉक्टर नेहा अरोरा ने बताया कि तीनों संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 22 बैलट यूनिट, 16 कंट्रोल यूनिट और 87 वीवीपैट को बदला गया। उन्होंने कहा कि कुछ छिटपुट घटनाओं को छोडकर मतदान शांतिपूर्ण रहा।