झारखंड में लगातार बारिश से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लातेहार, गुमला और गढ़वा जिले में कई पुलिया और डायवर्सन बह गये हैं। पलामू, बोकारो, रामगढ़ और चतरा समेत राज्य के कई हिस्सों में पेड़ गिर गये हैं। रांची, खूंटी, जमशेदपुर और लोहरदगा में आंधी के साथ तेज बारिश से बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित है। खेतों में लगी फसलें और सब्जियां भी नष्ट हो गईं। दामोदर, स्वर्णरेखा और भैरवी नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। इन नदियों के किनारे निचले इलाकों में पानी भर गया है, वहां के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है। तेज बारिश के बाद तेनुघाट बांध के आठ रेडियल गेट खोल दिए गए हैं। पतरातू डैम के गेट भी खोले गये हैं। इस बीच विभाग ने अगले 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश की संभावना जताई है।
Site Admin | सितम्बर 17, 2024 7:05 पूर्वाह्न
झारखंड में लगातार हो रही बारिश के चलते सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त, अगले 24 घंटे भी तेज बारिश की संभावना
