मार्च 13, 2024 2:39 अपराह्न

printer

झारखंड में राज्यसभा की 2 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी प्रदीप वर्मा तथा झामुमो प्रत्याशी सरफराज अहमद नामांकन दाखिल किया

आज झारखंड में राज्यसभा की 2 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी प्रदीप वर्मा तथा झामुमो प्रत्याशी सरफराज अहमद नामांकन दाखिल किया। दोनों विधानसभा के प्रभारी सचिव सैयद जावेद हैदर को अपना नामांकन पत्र सौंपा। आज नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है। चुनाव के लिए आज नामांकन खत्म हो जाएगा। कल कांग्रेस तथा झामुमो विधायक दल की बैठक में सरफराज अहमद पर सहमति बनी। इस दौरान प्रस्तावक के रूप में विधायकों से हस्ताक्षर भी लिए गए।