मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 3, 2024 7:55 पूर्वाह्न

printer

झारखंड में मतगणना के लिए व्यापक इंतजाम, 14 मतगणना केंद्रों पर कल सुबह आठ बजे शुरू होगी मतगणना

झारखंड में मतगणना के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी के. रवि कुमार ने आकाशवाणी को बताया कि राज्य में 14 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी और पहला रुझान साढ़े नौ बजे तक आने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि 14 संसदीय क्षेत्रों के लिए वोटों की गिनती शाम 4 बजे तक पूरी होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि इस बार डाक मतपत्र अधिक हैं। शांतिपूर्ण मतगणना सुनिश्चित करने के लिए मतगणना केंद्रों और उसके आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।