रांची समेत राज्यभर में पहाड़ों से आने वाली सर्द हवा का असर एक बार फिर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट का पूर्वानुमान जताया है। विभाग ने कहा है कि आज से आसमान से बादल छंट जायेंगे जिससे फिर ठंड का प्रकोप बढ़ेगा। मौसम विभाग ने सुबह में कोहरा या धुंध छाये रहने की भी संभावना व्यक्त की है।