झारखंड में पांचवे चरण में कोडरमा, हजारीबाग और चतरा तथा छठे चरण में रांची, गिरिडीह, धनबाद और जमशेदपुर सीट पर होने वाले चुनाव को लेकर प्रचार अभियान जोरों पर है। इस सिलसिले में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज इंडी गठबंधन के प्रत्याशी के समर्थन में हजारीबाग के बरही और चतरा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले लातेहार में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
वहीं, मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन गोड्ड़ा में कांग्रेस के प्रत्याशी प्रदीप यादव के नामांकन पर आयोजित चुनावी रैली में शामिल होंगे वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल गिरिडीह सीट से एनडीए प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी के पक्ष में बिरनी में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।