झारखंड में पांचवें चरण का चुनाव प्रचार आज शाम 5 बजे समाप्त हो गया। इस चरण में चतरा, कोडरमा और हज़ारीबाग़ लोकसभा सीट पर चुनाव और गांडेय विधान सभा सीट पर उपचुनाव के लिये 20 मई को मतदान होगा। इस चरण के चुनाव में कुल 54 उम्मीदवार मैदान में हैं।
झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि पांचवें चरण के तहत हो रहे चुनाव के लिए लातेहार और चतरा के लिए पोलिंग पार्टियों को आज रवाना कर दिया गया। इन दोनों जिलों के पैंसठ बूथ के लिए एक सौ अड़तालीस पोलिंग पर्सन को हेलिड्रॉपिंग और तेरह बूथ के लिए ट्रेन से भेजा गया है। उन्होंने बताया कि कोडरमा और हजारीबाग में होने वाले मतदान को लेकर पोलिंग पार्टिंयों को कल रवाना किया जाएगा।