झारखंड में एनडीए और इंडिया ब्लॉक दोनों के नेता दूसरे चरण के चुनाव प्रचार में जुटे हैं। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह ने धनबाद के झरिया में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लोगों से भ्रष्ट हेमंत सोरेन सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया।
उधर, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सिंदरी में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए मतदाताओं से सोच-समझकर वोट करने की अपील की। कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल, ऑल झारखण्ड स्टुडेंट यूनियन और वाम दलों के नेता भी राज्य के विभिन्न हिस्सों में चुनावी रैलियां कर रहे हैं।