मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 30, 2024 7:47 अपराह्न

printer

झारखंड में तीन सीटों गोड्डा, दुमका और राजमहल में चुनाव प्रचार समाप्त

झारखंड में तीन सीटों गोड्डा, दुमका और राजमहल में चुनाव प्रचार समाप्त हो गया। अब भाजपा, झामुमो, कांग्रेस, राजद और वामपंथी दलों सहित राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपने उम्मीदवारों के पक्ष में वोट डालने का अनुरोध करने के लिए घर-घर अभियान शुरू कर दिया है। झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए मतदान केन्‍द्रों पर कई उपाय किये गये हैं। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा बलों की भारी संख्‍या में तैनाती की गई है। मतदाताओं में विश्वास जगाने के लिए सुरक्षा बलों के जवानों ने संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया।