लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए झारखंड में तीन सीटों चतरा, कोडरमा और हजारीबाग संसदीय सीट के लिए आज अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरु हो गई। पहले दिन चतरा संसदीय सीट से एनडीए की ओर से भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह और एक निर्दलीय प्रत्याशी ने अपनी नामजदगी का पर्चा भरा। श्री सिंह के नामांकन कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी भी शामिल हुए। कालीचरण सिंह ने नामांकन से पहले रोड शो भी किया। मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी मौजूद रहे। इससे पहले पत्रकारों से बाचीत में श्री मरांडी और श्री बाउरी ने दावा किया कि इस बार एनडीए को पूरे देश में चार सौ से ज्यादा सीटें प्राप्त होंगी।
उधर कोडरमा संसदीय सीट से भी आज एक निर्दलीय प्रत्याशी आशीष कुमार ने अपना नामांकन दाखिल किया। गिरिडीह के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेस लकड़ा ने कोडरमा संसदीय सीट और गांडेय विधानसभा उपचुनाव की अधिसूचना जारी होने की जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए तैयार है। मौके पर मौजूद पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि चुनाव को लेकर सुरक्षा की व्यापक तैयारी की गयी है। उन्होंने बताया कि संवेदनशील बूथों पर अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की जायेगी।