स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा है कि राज्य में एक हजार नये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र-पीएचसी खोले जाएंगे। उन्होंने कहा है कि प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ और बेहतर बनाया जाएगा और चिकित्सकों की भी नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना में दंत चिकित्सा की सेवाएं भी शामिल की जाएगी। कल रांची के आईएमए भवन में आयोजित झासा दंत संवर्ग के राज्य स्तरीय सम्मेलन को स्वास्थ्य मंत्री संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य के चिकित्सकों को पूरी सुरक्षा मुहैया करायी जाएगी। डॉक्टर बेझिझक अपनी सेवा दें।