झारखंड के चुनाव आयोग ने कल राज्य में चार संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों पर स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां कर ली हैं।
झारखंड के मुख्य चुनाव अधिकारी के0 रविकुमार ने रांची, जमशेदपुर, धनबाद और गिरिडीह लोकसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव में मतदाताओं को अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया। सभी चार संसदीय सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे समाप्त होगा।
श्री के0 रविकुमार ने बताया कि राज्य में इस चरण में होने वाले मतदान के लिए कुल 93 उम्मीदवार मैदान में हैं।