मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 17, 2024 9:13 पूर्वाह्न

printer

झारखंड में कल समाप्त हो जाएगा विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार

झारखंड में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार कल शाम समाप्त हो जाएगा। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता मतदाताओं को लुभाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

   

 

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज गोमिया, सिंदरी और नाला में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। दूसरी ओर, झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का राज्य भर में छह रैलियों को संबोधित करने कार्यक्रम है। उधर, कांग्रेस राज्यभर में कई बैठकें करने वाली है। राजद नेता तेजस्वी यादव भी धनबाद में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

   

 

शिवराज सिंह चौहान, हिमंत बिस्व सरमा और चंपाई सोरेन सहित कई भाजपा नेता भी एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करेंगे। आजसू पार्टी और वामपंथी दलों के नेता भी झारखंड के विभिन्न हिस्सों में रैलियां और रोड शो कर सकते हैं। राज्य में दूसरे और अंतिम चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा, मतगणना 23 नवम्बर को होगी।