राज्य में आज से गुटखा और पान मसाला की बिक्री, भंडारण और सेवन पर अगले एक साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है। आदेश का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। स्वास्थ्य मंत्री डा. इरफान अंसारी ने कहा कि गुटखा माफिया और अवैध कारोबारियों पर विशेष नजर रखी जायेगी। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए सरकार ने यह कठोर कदम उठाया है।
Site Admin | फ़रवरी 19, 2025 1:24 अपराह्न
झारखंड में आज से गुटखा और पान मसाला की बिक्री, भंडारण और सेवन पर अगले एक साल के लिए प्रतिबंध लगाया गया
