झारखंड में आज सुबह हावड़ा-मुंबई मेल दुर्घटनाग्रस्त हो गई। टाटानगर के पास चक्रधरपुर में इस ट्रेन के अट्ठारह डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई। जबकि, कई अन्य यात्री घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा चक्रधरपुर डिवीजन के पोटो बेड़ा गांव के पास हुआ। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई है।
हादसे के कारण रायपुर रेलमंडल से गुजरने वाली शालीमार-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस और टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस को टाटानगर-बिलासपुर के बीच रद्द कर दिया गया है। वहीं, लगभग पंद्रह ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है। इसके अलावा कुछ ट्रेनों को गंतव्य से पहले समाप्त किया गया है।