राज्य के मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले तीन-चार दिनों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी का अनुमान व्यक्त किया है। मौसम विज्ञान केन्द्र रांची के प्रमुख अभिषेक आनंद ने बताया कि 25 जनवरी से एक बार फिर पारा गिरेगा। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को सुबह कोहरा और ठंड से लोगों को परेशानी हो सकती है। अभिषेक आनंद ने मौसम में हो रहे उतार-चढ़ाव को देखते हुए लोगों से अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की चेतावनी जारी की है।