झारखंड में अंतिम चरण में कल होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूरी हो गयी हैं। इस चरण में राज्य की गोड्डा, दुमका और राजमहल सीट पर वोट डाले जायेगें। मतदान सुबह सात बजे से शुरू होगा और शाम 5 बजे तक चलेगा। जिसमें 53 लाख 24 हजार से अधिक मतदाता 52 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे। अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित राजमहल में 14 और दुमका में 19 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं गोड्डा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से कुल 19 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
Site Admin | मई 31, 2024 4:33 अपराह्न
झारखंड में अंतिम चरण में होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूरी हो गयी हैं
