अगस्त 22, 2024 12:02 अपराह्न

printer

झारखंड: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पलामू में मंइयां सम्मान योजना की करेंगे शुरुआत

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज पलामू में मंइयां सम्मान योजना की शुरुआत करेंगे। इस दौरान वे महिलाओं के खाते में डीबीटी के माध्यम से सम्मान राशि हस्तांतरित करेंगे। इसके साथ ही पलामू प्रमंडल के तीनों जिलों मेदिनीनगर, गढ़वा एवं लातेहार की महिलाओं कों योजना की राशि मिलनी शुरू हो जाएगी। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत अब तक 45 लाख बहनों का निबंधन हो चुका है। इनमें से 42 लाख 85 हजार के आवेदन को प्रशासनिक स्वीकृति दी जा चुकी है।