मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 17, 2024 8:25 अपराह्न

printer

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने विधायक लोबिन हेंब्रम को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्षों के लिए निष्कासित किया

 

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने विधायक लोबिन हेंब्रम को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है। झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन ने लोबिन हेंब्रम को लिखे पत्र में कहा कि आपके द्वारा राजमहल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन कर गठबंधन धर्म के विपरीत कार्य किया गया है। साथ ही आपके द्वारा पार्टी के कार्यकर्ताओं को भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है । इन तथ्यों के आलोक में आपको पार्टी के सभी पदों से पद मुक्त करते हुए 6 वर्षों के लिए निष्कासित किया जाता है। गौरतलब है कि लोबिन हेंब्रम ने बगावती तेवर दिखाते हुए राजमहल संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय नामजदगी का पर्चा दाखिल किया है जबकि यहाँ से विजय हांसदा झामुमो के अधिकृत प्रत्याशी हैं। झारखंड मुक्ति मोर्चा ने इससे पहले लोहरदगा लोकसभा चुनाव के लिए निर्दलीय नामांकन दाखिल करने वाले पार्टी विधायक चमरा लिंडा को निलंबित किया था।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला