रांची स्थित एचईसी विभिन्न समस्याओं को लेकर रक्षा राज्य मंत्री के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी से मुलाकात की। इस दौरान एक संयुक्त बैठक हुई, जिसमें एचईसी के पुनरुद्धार और अन्य समस्याओं पर साकारात्मक वार्ता हुई। भारी उद्योग मंत्री ने एचईसी के पुनरुद्धार का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि इस मसले पर एक सप्ताह के भीतर समीक्षा बैठक की जायेगी। केन्द्रीय मंत्री ने जल्द ही एचईसी का दौरा करने की बात भी कही।
Site Admin | जुलाई 4, 2024 5:22 अपराह्न
एचईसी विभिन्न समस्याओं को लेकर रक्षा राज्य मंत्री के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी से मुलाकात की
