मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 3, 2024 10:58 पूर्वाह्न

printer

झारखंड: भाजपा के चुनाव सह प्रभारी और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से किया आग्रह, उत्पाद सिपाही भर्ती प्रक्रिया सितंबर के बाद पूरी करें

झारखंड भाजपा के चुनाव सह प्रभारी और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उत्पाद सिपाही भर्ती प्रक्रिया सितंबर के बाद पूरी करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा है कि शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए यह समय उपयुक्त नहीं है।श्री सरमा ने भर्ती प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों की मौत के लिए राज्य सरकार को जिम्मेवार ठहराया है। रांची में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि वे इस मामले को मानवाधिकार आयोग ले जायेंगे। उन्होंने पीड़ित परिवारों को 50 लाख रुपये सहायता राशि देने की मांग भी सरकार से की।