प्रदेश भारतीय जनता पार्टी का दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आज राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के0 रविकुमार से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने श्री कुमार को ज्ञापन और ऑडियो क्लिप से संबंधित एक पेनड्राइव सौंपा। बाद में प्रतिनिधिमंडल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद पार्टी को एक ऑडियो क्लिप मिला है, जिसमें 25 लाख रुपए लेन-देन के सबूत हैं। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से ऑडियो क्लिप की सत्यता की जांच कर उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
Site Admin | मार्च 22, 2024 8:24 अपराह्न
झारखंड: भाजपा का दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मुलाकात की
