झारखंड में बोकारो जिले के जागेश्वर विहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत काशी लुगु पर्वतमाला के काशीटांड़ जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए हैं। इस मुठभेड़ में कोबरा बटालियन का एक जवान उस समय शहीद हो गया जब उसे गंभीर रूप से घायल होने के बाद बोकारो जिले के जंगल से रांची ले जाया जा रहा था।
सूत्रों के अनुसार सुरक्षा बलों ने स्वंभू सब-जोनल नक्सल कमांडर कुंवर मांझी उर्फ सहदेव मांझी उर्फ सादे को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया। मुठभेड़ आज तड़के साढ़े 6 बजे शुरु हुई थी। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 209 कोबरा यूनिट के सैनिकों द्वारा संचालित ऑपरेशन के दौरान एकके 47 राइफल बरामद की गई।
सुरक्षाबलों ने जिला पुलिस, कोबरा बटालियन और सीआरपीएफ के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर संयुक्त अभियान चलाया है। सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की घेराबंदी की है। आस पास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है और प्रशासन को सतर्क किया गया है।