अगस्त 22, 2024 11:57 पूर्वाह्न

printer

झारखंड: पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने नई दिल्ली से सरायकेला लौटने के बाद राजनीति से संन्यास लेने से इंकार किया

वरिष्ठ झामुमो नेता और राज्य के जल संसाधन एवं शिक्षा मंत्री चंपाई सोरेन ने नई दिल्ली से सरायकेला लौटने के बाद राजनीति से संन्यास लेने से इंकार किया है। पोटका में उन्होंने पत्रकारों से कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक है। जब तीन-चार दिनों में 30 से 40 हजार कार्यकर्ता जुट गए हैं तो समान विचारधारा वाले लोगों के साथ नई पार्टी बनाने में कोई दिक्कत नहीं है। गौरतलब है कि पिछले 18 अगस्त को चंपाई सोरेन दिल्ली गए थे, तभी से उनके भाजपा में शामिल होने की चर्चा है।