झारखंड पुलिस ने आज खूंटी जिले के जरियागढ़ के बकसपुर जंगल क्षेत्र से तीन पीएलएफआई नक्सलियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से चार मोबाइल फोन, एक पिस्तौल, एक मोटरसाइकिल और कुछ नक्सली साहित्य भी जब्त किया है।
Site Admin | जनवरी 3, 2025 8:02 अपराह्न
झारखंड पुलिस ने खूंटी जिले के जरियागढ़ के बकसपुर जंगल क्षेत्र से 3 पीएलएफआई नक्सलियों को किया गिरफ्तार
