झारखंड में कल रात लातेहार जिले के सलैया जंगल के पास पुलिस के साथ मुठभेड़ में माओवादी पप्पू लोहारा सहित तीन नक्सली मारे गए हैं। लोहारा नक्सली गुट झारखंड जनमुक्ति परिषद (जे.जे.एम.पी.) का सरगना था।
सरकार ने उस पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। इस बीच, बोकारो रेंज के पुलिस महानिरीक्षक माइकल राज ने कहा है कि राज्य में अब कुछ ही नक्सली बचे हुए हैं। झारखंड के आईजी ऑपरेशन, अमोल वी. होमकर ने कहा कि यह इलाके में सुरक्षा बलों के लिए बड़ी उपलब्धि है।